Could Meaning in Hindi | Meaning Of Could In Hindi | Could का Hindi Meaning क्या है

Could Meaning in Hindi | Meaning Of Could In Hindi | Could का Hindi Meaning क्या है  दोस्तों English Grammar सीखने के लिए हमे auxiliary Verb को जानने की अवश्यकता होती है यह सहायक Verb अँग्रेजी सीखने व अपनी बात को स्पष्टतया से रखने मे सहायता प्रदान करते है आज के इस Article में हम Could का Meaning जानेंगे व Could का Use कैसे करते हैं उसे भी जानेंगे।

Could Meaning and Use in Hindi

Could Meaning In Hindi


Could English Grammar का Auxiliary Verb है और इसका Can के Past Form के तौर पर किया जाता है। हमने पूर्व में आपको Can का उपयोग करना भी बताया था, चलिए Could का भी प्रयोग जान लेते है।

Could -सकता था, सकती थी, सकते थे, सका, सकी, सके इत्यादि
Could का प्रयोग किसी व्यक्ति/ वस्तु की शक्ति (Power)योग्यता (एबिलिटि) या क्षमता (capacity) का बोध कराया जाता हैव Can का प्रयोग अनुमति देने व लेने के लिए भी किया जाता है चलिये इसे Sentence के माध्यम से समझते हैं।

Could = सक्षमता, सामर्थ्यता, शक्ति - सकता था, सकती थी, सकते थे, सका, सकी, सके

Use of Could Examples

  • वह नाच सकता था
  • he could dance
  • वे चल सकते थे
  • they could walk
  • क्या तुम सन्दुक उठा सकते थे
  • could you pick up the ark
  • मैं अङ्ग्रेज़ी सीख सकता था
  • i could learn english
  • रमन रोटी बना सकता था
  • Raman could make Bread
  • क्या तुम ताला लगा सकते थे
  • could you lock
  • मैं तुम्हें पढ़ा सकता थे
  • i could teach you
  • तुम डॉक्टर बन सकते थे
  • you could be a doctor
  • क्या तुम एक लीटर दूध पी सकते थे
  • could you drink a liter of milk
  • क्या तुम मेरे कपड़े सील सकते थे
  • could you seal my clothes
  • अनीता कार चला सकती थी
  • Anita could drive a car
  • मैं सन्दूक उठा सकता था
  • i could lift the ark
  • तुम्हारे कारण मैं अफसर बन सका
  • because of you i could become an officer
  • तुम अपनी काबिलियत के कारण सफल हो सके
  • you could be successful because of your ability
  • शुभम गरीबी के कारण नहीं पढ़ सका
  • Shubham could not study due to poverty
  • मेरे पास रुपए न होने के कारण मैं तुम्हारी सहायता न कर सका
  • I couldn't help you because I didn't have money
  • सीता कार से गाँव जा सकी
  • Sita could go to the village by car
  • सिर्फ आयुर्वेदिक चिकित्सक ही अमन का इलाज कर सकते थे
  • Only ayurvedic doctor could cure Aman

 

Could use in affirmative sentence

  • मैं कार चला सकता था
  • i could drive
  • अमन दो घंटे से ज्यादा खड़ा हो सका
  • Aman could stand for more than two hours
  • हलवाई के सहयोग से यह दावत सफल हो सकी
  • With the help of the confectioner, this feast was successful.
  • तुम चाय बना सकते थे 
  • you could make tea
  • तुम गेम में जीत सकते थे
  • you could win the game
  • अंजना गाना गा सकती थी
  • Anjana could sing
  • तुम चोर को पकड़ सकते थे 
  • you could catch the thief
  • तुम सभी को हसा सकते थे
  • you could make everyone laugh
  • मेश पिताजी का इलाज अच्छे अस्पताल में करवा सकता था
  • Ramesh could get his father treated in a good hospital
  • मैं इस औज़ार की मदद से पंखे को ठीक कर पाया था
  • I was able to fix the fan with the help of this tool
  • मेरे पास कम्प्युटर होने के कारण मैं आपको अँग्रेजी सीखा सका
  • I could teach you English because I had a computer
  • दिल्ली सरकार के सहयोग से मैं वकील बन सका
  • I was able to become a lawyer with the help of Delhi government
  • सरकार में पारदर्शिता होने के कारण अपराधियों को दंड मिल सका
  • Due to transparency in the government, criminals could be punished.
  • मेरे पिताजी विदेश जा सकते थे
  • my dad could go abroad
  • अनीता न्यायधीश बन सकती थी
  • Anita could become a judge
  • मैं अपनी पुस्तक लिख सकता था
  • i could write my book

 

Could use in Negative Sentence

  • मैं कार चला नहीं सकता था
  • i couldn't drive the car
  • सुरेश कैंसर की कारण जीवित नहीं रह सका
  • Suresh could not survive due to cancer
  • रात होने के कारण वे घर नहीं जा सके
  • they could not go home because it was night
  • तुम चाय नहीं बना सकते थे
  • you couldn't make tea
  • आप क्यों इस व्यंजन को नहीं बना पाए
  • why couldn't you make this dish
  • तुम गेम नहीं जीत सकते थे 
  • you couldn't win the game
  • अंजाना गाना नहीं गा सकती थी
  • Anjana could not sing
  • तुम चोर को नहीं पकड़ सकते थे 
  • you couldn't catch the thief
  • खुशी अँग्रेजी सीखने में आपकी मदद नहीं कर सकी
  • Khushi couldn't help you learn English
  • प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा ही आतंकवाद भारत में सफल न हो सका था
  • Terrorism could not succeed in India only through PM Modi
  • अत्याधुनिक हथियार न होने के कारण सैनिक आतंकवादियों को नहीं मार सके
  • Soldiers could not kill terrorists due to lack of state-of-the-art weapons
  • तुम सभी को नहीं हसा सकते थे
  • you couldn't make everyone laugh
  • मुझे गर्व है की मेरा देश भारतीय वैज्ञानिकों के सहयोग से विज्ञान मे आगे बढ़ सका
  • I am proud that my country could progress in science with the help of Indian scientists.
  • तुम रोबोट बनाने में कामयाब नहीं हो सके
  • you couldn't make a robot
  • रमेश पिताजी का इलाज अच्छे अस्पताल में नहीं करवा सकता था
  • Ramesh could not get his father treated in a good hospital
  • मेरे पिताजी विदेश नहीं जा सकते थे
  • my dad could't go abroad
  • अनीता न्यायधीश नहीं बन सकती थी
  • Anita could't become a judge
  • संजय अपनी पुस्तक नहीं लिख सकता था
  • Sanjay could't write his book


 

Could use in Interrogative Sentence

  • क्या मैं कार चला सकता था
  • could i drive the car
  • क्या तुम चाय बना सकते थे
  • could you make tea
  • क्या तुम गेम जीत सकते थे
  • could you win the game
  • क्या अंजना गाना गा सकती थी
  • could anjana sing a song
  • क्या तुम पानी भर सकते थे
  • could you fill the water
  • क्या अमन प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकता था
  • Could Aman not participate in the competition?
  • संजय वकील क्यों बन सकता था
  • Why could Sanjay become a lawyer?
  • रिचा खाना क्यों बना सकती थी
  • Why could Richa cook?
  • क्या तुम चोर को पकड़ सकते थे
  • could you catch the thief
  • क्या हम सावधानी से चोर को पकड़ सकते थे
  • Could we have caught the thief with care
  • क्या हम इस नाटक से दर्शकों को हसा सकते थे
  • Could we make the audience laugh with this play
  • क्या आप अमेरिका जा सके
  • could you go to america
  • क्या तुम अपनी बेटी को आगे पढ़ा सके
  • Could you educate your daughter further
  • शुभम क्यों दिल्ली जा सका था
  • Why could Shubham go to Delhi?
  • क्या तुम सभी को हसा सकते थे
  • could you make everyone laugh
  • क्या रमेश पिताजी का इलाज अच्छे अस्पताल में करवा सकता था
  • Could Ramesh get his father treated in a good hospital?
  • क्या मेरे पिताजी विदेश जा सकते थे
  • could my father go abroad
  • क्या अनीता न्यायधीश बन सकती थी
  • could anita become a judge
  • क्या संजय अपनी पुस्तक लिख सकता थी
  • could sanjay write his book

 

 

    Could use in Interrogative Negative Sentence

    • क्या मैं कार चला नहीं सकता था
    • could i not drive the car
    • क्या तुम चाय नहीं बना सकते थे
    • couldn't you make tea
    • क्या वे इस मौसम में खेती नहीं कर सके
    • Couldn't they farm this season
    • क्या तुम गेम नहीं जीत सकते थे
    • couldn't you win the game
    • क्या अंजना गाना नहीं गा सकती थी
    • Couldn't Anjana sing a song?
    • क्या तुम कार चलना नहीं सीख सकते थे
    • couldn't you learn to drive a car
    • आप विद्यार्थियों को क्यों नहीं पढ़ा सकते थे
    • why couldn't you teach the students
    • तुम चोर को क्यों नहीं पकड़ सकते थे 
    • why couldn't you catch the thief
    • तुम सभी को क्यों नहीं हसा सकते थे
    • why couldn't you all laugh
    • क्या रमेश पिताजी का इलाज अच्छे अस्पताल में नहीं करवा सकता था
    • Couldn't Ramesh get his father treated in a good hospital?
    • क्या तुम गरीबों की मदद नहीं कर सके
    • couldn't you help the poor
    • अमन नया मोबाइल क्यों नहीं खरीद सका
    • Why could Aman not buy a new mobile?
    • क्या मेरे पिताजी विदेश नहीं जा सकते थे
    • could't my dad go abroad
    • अनीता न्यायधीश क्यों नहीं बन सकती थी
    • Why could't Anita become a judge?
    • क्या संजय मेरी पुस्तक नहीं लिख सकता था
    • Could't Sanjay write my book?
    मुझे आशा है की आप उपर दिये गए Examples के द्वारा Could का Meaning और Use समझ गए होंगे और आगे पढ़ने के लिए नीचे दिये गए Text पर Click करे।






    Post a Comment

    0 Comments