Daily Use Sentence In English | Hindi To English Translation Sentences

 आज हम आपको Daily Use Sentences In English And Hindi में सिखाएँगे और Hindi To English Translation Sentences को भी करेंगे, अक्सर प्रारम्भिक अँग्रेजी सीखने वालों को Daily Use Sentence  का उपयोग करने व बोलने नहीं आता है , यदि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेंगे तो आप रोजाना प्रयोग किए जाने वाले Sentences को सीख जाएंगे ।


Daily Use Sentences In English And Hindi with Translation

Daily use sentence


  • आप इस वक़्त कहाँ पर हो?
  • Where are you at the moment?
  • ये वाला कैसा रहेगा?
  • How about this one?
  • आप इतनी जल्दी में क्यों हो?
  • Why are you in so a hurry?
  • उसकी तबियत ठीक नही है।
  • He is sick/He is not fine/He is not well.
  • क्या आपको भूख लगी है?
  • Are you feeling hungry?
  • तो बताओ क्या खाना चाहोगे?
  • Then tell me, What would you like to eat?
  • वो तो अभी घर पर नही है
  • He is not at home right now.
  • कितना टाइम लगेगा।
  • How long will it take?
  • वो आपके कौन लगते है?
  • Who is he to you?
  • मुझे आपसे अभी मिलना है
  • I have to meet you right now.
  • मुझे घर पहुचने में एक घंटा लगेगा।
  • I will take an hour to get home.
  • क्या आपको देर हो रही है?
  • Are you getting late?
  • जरा बोतल पकड़ा न
  • Hand me the bottle, please.
  • मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है?
  • Why does it only happen to me?
  • कैसे कहु की मुझे तुमसे प्यार हो गया है
  • How do I say that I have fallen for you?
  • मुझे ज़रा सोचने दो
  • Let me think
  • आप क्या कह रहे थे?
  • What were you saying?
  • तो आप पार्टी कब दे रहे हों?
  • When are you throwing the party?
  • हमारी कार खराब हो गयी है।
  • Our car has broken down.
  • आपको गांव जाना पड़ सकता है।
  • You may have to go to the village. 
  • मुझे उसको सच बताना पड़ा।
  • I had to tell her the truth.
  • चलो मैं आपको छोड़ देता हूँ
  • Let me drop you.
  • कौन कहता है तुम पागल हो।
  • Who says that you are mad.
  • तुम कब आये?
  • When did you come?
  • जरा मैं नहा लू 
  • Let me take a bath.
  • तुमने ऐसे कैसे उसे थप्पड़ मार दिया।
  • How come you slapped him.
  • तुम बहुत खूबसूरत हो।
  • You are gorgeous.
  • इसमें नमक कम है
  • It is low in salt.
  • तुम समझते क्यों नही हो?
  • Why don’t you understand? 
  • तुमने मेरी नाक कटवा दी. 
  • You have put me to great shame. . 
  • तुमने मेरी नाक में दम कर रखा है. 
  • You have exasperated me. 
  • यह कितने शर्म की बात है. 
  • How shameful it is ! 
  • आप मेरी बात काटते क्यों हैं ? 
  • Why do you interrupt me? 
  • तुम बहुत नीचे गिर गये हो. 
  • You have fallen so low. 
  • मैं तुम्हें कभी माफ नहीं कर सकता. 
  • I can never forgive / pardon you. 
  • लानत है तुम पर ! 
  • Shame on you! 
  • तुम्हें शर्म आनी चाहिये.
  • You should be / feel ashamed. 
  • तुम्हें इसकी सजा भुगतनी पड़ेगी. 
  • You will have to suffer punishment for this. 
  • इसके लिये ईश्वर तुम्हें सजा देगा. 
  • God will punish you for this. 
  • उसे भड़काओ मत. 
  • Don’t provoke him. 
  • जितना हो सके साफ़ लिखो 
  • Write as neatly as you can.
  • मेहनत की आदत डालो
  • Cultivate the habit of hard working.
  • मुझे यह जानकार दुःख हुआ|
  • I was sorry / pained to hear this.
  • मैं आपसे माफ़ी चाहता हूँ 
  • I beg your pardon.
  • माफ़ी मत मांगिये , कोई बात नहीं|
  • Don't apologize, it does not matter.
  • आप आपे से बाहर क्यों हो रहे हो ?
  • Why are you losing your temper?
  • सावधान| यह दोबारा मुंह से न निकालना|
  • Beware! Don't utter it again.
  • तुम बड़े चिडचिडे स्वभाव के हो|
  • You are very short-tempered.
  • उसमे मेरी नाक में दम कर रखा हैं |
  • He has got on my nerves.
  • जो हो सो हो|
  • Come what may!
  • झगडे का फैसला हो गया 
  • The quarrel is settled.
  • आप बुरा न माने|
  • Please don't mind.
  • मैं तो मज़ाक कर रहा था|
  • I was just kidding.
  • माफ़ कीजिए, मैं समय पर नहीं आ सका|
  • I am sorry, I got late.
  • कोई हर्ज़ नहीं |
  • That's all right.
  • चुल्लूभर पानी में डूब मरो 
  • Shame on you or you should be ashamed of yourself.
  • तुम बड़े चालू आदमी हो 
  • You are an extremely cunning man.
  • तुम बड़े नीच / धूर्त हो 
  • You are a mean/ cunning fellow.
  • बक बक मत करो 
  • Don't talk none sense. or Stop Yapping.
  • मैं तुम्हारी सूरत नहीं देखना चाहता 
  • I don't want to see your face.
  • यह सब तुम्हारे कारण हुआ |
  • It's all because of you.
  • तुम इससे बच नहीं सकते 
  • You can't escape from this.
  • तुम्हे कभी माफ़ नहीं किया जा सकता 
  • You can never be forgiven.
  • इसके ज़िम्मेदार तुम हो
  • You are responsible for this.
  • मैं हूँ जो हूँ 
  • I am who I am.
  • जल्दी काजिये 
  • Make it quick.
  • मुंह मत बनाओ 
  • Don't make faces.
  • हमें किसी चीज़ की कमी नहीं है 
  • We lack nothing.
  • यह मुफ्त का है
  • It's for free.
  • मैं आपकी सभी इच्छाओं को पूरा करता हूं।
  • I fulfill all your desires.
  • राम मेरी जगह नहीं ले सकते
  • Ram can't take my place.
  • कभी-कभी हम एक-दूसरे की नाक में दम कर देते हैं
  • Sometimes we get on each other's nerves.
  • आखिरकार मैं सही था
  • After all I was right.
  • आप यहाँ हैं
  • Here you are!
  • वह अपने पिता के प्रति अवज्ञाकारी था
  • He was disobedient to his father.
  • अपनी संपत्ति का हिस्सा लें
  • Take your share of property.
  • वह बड़े आनंद से अपने घर से बाहर भागा
  • He ran out of his house in great joy.
  • राम अपने घुटनो पर बैठ गया। 
  • Ram knelt down.
  • समय की नजाकत को समझो.
  • Understand the delicacy of time.
  • ढक्कन खोल दो
  • Open the lid/cap/cover.
  • अपने बाल बना लो।
  • Comb you hair.
  • नल खोल दो।
  • Turn on the tap.
  • नल बन्द कर दो।
  • Turn off the tap.
  • समझने की कोशिश करो।
  • Try to understand.
  • चादर बिछा दो।
  • Spread the bed sheet.
  • मुझे गुस्सा मत दिलाओ।
  • Don’t make me angry.
  • बिस्तर पर चादर बिछा दो।
  • Spread the sheet on the bed.
  • उसे समय लेने दो।
  • Let him take time.
  • दीवार पर सहारा मत लो।
  • Do not lean against the wall.
  • अंधेरा हो गया है।
  • It’s got dark.
  • मेरे साथ चलो।
  • Come with me.
  • मुझे नहाने दो।
  • Let me take a bath.
  • उसे मत देखो।
  • Don’t look at him.
  • जाकर सो जाओ।
  • Go and sleep.
  • तेज़ बोलो।
  • Speak Loudly.
  •  ऊँचा बोलो।
  • Speak aloud.
  • खाना लगा दो।
  • Serve the food.
  •  दबे पाँव चलो।
  • Walk on the tiptoe.
  • वो दबे पाँव कमरे में घुसा।
  • He tiptoed Entered into the room.
  • मुझ पर एहसान मत करो।
  • Don’t favour me.
  •  बहाने मत बनाओ।
  • Don’t make excuses.
  • उसे मत घूरो।
  • Don’t stare at him.
  • मुझे ठंड लग रही है।
  • I’m feeling cold.
  • हमने वाकई में ज़िन्दगी जी।
  • We really lived life.
  • नौकरी कर लो।
  • Start a job.
  • मैं दिल्ली से आ रहा हूँ।
  • I am coming from Delhi.
  • नौकरी ढूँढ लो।
  • Find a job.
  • मैं कल से काम करुँगा।
  • I will work from tomorrow.
  • ड्राइविंग सीख लो।
  • Learn driving.
  • मैं आपको बता दूँगा।
  • I’ll Let you know.
  • मैं आपको बाद में मिलूँगा
  • I’ll meet you later.
  • मुझे तुम्हारी याद आएगी।
  • I’ll miss you.
  • मै कोशिश करूँगी ।
  • I’ll try.
  • मैं ऊब गयी हूं।
  • I’m bored.
  • मैं व्यस्त हूँ।
  • I’m busy.
  • मुझे मज़ा आ रहा है।
  • I’m having fun.
  • मैं तैयार हूँ।
  • I’m ready.
  • मुझे मिल गया।
  • I’ve got it.
  • यह अविश्वसनीय है !
  • It’s incredible!
  • क्या यह दूर है?
  • Is it far?
  • कोई फर्क नहीं पड़ता।
  • It doesn’t matter.
  • इसकी खुशबू अच्छी है।
  • It smells good.
  • यह समय के बारे में है।
  • It’s about time.
  • सब ठीक है।
  • It’s all right.
  • यह आसान है।
  • It’s easy.
  • यह अच्छा है।
  • It’s good.
  • यह निकट है
  • It’s near here.
  • यह कुछ भी नहीं है।
  • It’s nothing.
  • ऐसा नहीं है
  • It’s not that
  • यह जाने का समय है।
  • It’s time to go.
  • ये अलग है।
  • It’s different.
  • वह सफलता के नशे मैं चूर है।
  • You are drunk with success.
  • दादा जी कुछ ऊँचा सुनते हैं।
  • Grand father is hard of hearing.
  • यह ट्रीट मेरी तरफ से।
  • This treat is on me.
  • आगे रोड कैसी है।
  • How is road ahead.
  • उत्तर मेरी जबान पर है।
  • The answer is on the tip of my tongue.
  • मैं दुविधा मैं हूँ।
  • I am in dilemma.
  • तुम अपने बारे मैं बिलकुल लापरवाह हो।
  • You are quite careless about yourself.
  • तुम जब देखो कुछ न कुछ उल्टे काम करते रहते हो।
  • You are always up to some mischief.
  • मैं दौलत का भूका नहीं हूँ।
  • I am not after money.
  • हम पिछले साल मिले थे
  • We mate last year.
  • मेरा चश्मा घर रह गया
  • I left my spectacles at home.
  • मेरे फोन में चार्ज खत्म हो गया
  • My phone battery died.
  • मैंने बिजनेस में दो लाख डूबा दिए
  • I lost 2 lac in my business.
  • उसका पर्स चोरी हो गया
  • His wallet got stolen.
  • मेरा एडमिशन दिल्ली के एक कॉलेज में हो गया
  • I got admission in one off the colleges of Delhi.
  • गाड़ी बीच सड़क में खराब हो गई
  • The car broke down in middle of the road.
  • मशीन खराब थी जब हमने इसे बेचीं
  • The machine was in a bad shape when we sold it.
  • उसने मुझे अपनी उम्र के बारे में झूठ बोला
  • He lie to me about his age.
  • वो पिछले महीने इंग्लैंड शिफ्ट हो गया
  • He shifted to the England last week.
  • यह साफ है कि वह मुझसे अभी भी नाराज है
  • It's apparent that she is still angry with me.
  • तुम सच को झुठला नहीं सकते
  • You can't falsify the truth.
  • प्यार छुपाने से नहीं छुपता है
  • Love can't be hidden by hiding it.
  • मैं इसे सोच समझ कर कह रहा हूँ
  • I'm saying it after much deliberation.
  • हर कुते का दिन आता है
  • Every dogs has its day.
  • मौका देखकर चौका मारो
  • Strike the iron when it is hot.
  • इस मौके को अपने हाथों से मत जाने दो
  • Don't let thus chance go from your hands.
  • मुझे उससे पहली नजर में ही प्यार हो गया
  • I fell in love with her at a glance.
  • तुम्हारे बच्चे ने मेरा जीना हराम कर दिया
  • Your kid made me difficult to live.
  • क्या तुम चैन से एक जगह नहीं बैठ सकते
  • Do you have ants in your pants.
  • यह मुझे बोझ नहीं लगता
  • It doesn't seem to be a burden.
  • मुझे ताना मत मारो- Don't taunt me.





Post a Comment

0 Comments