Present Tense In Hindi | Present Tense, Types, exercise

 Present Tense In Hindi समान्यतः किसी भी Tense Present, Past, Future को चार भागों में बांटा गया है जैसे - Indefinite, Continuous, Perfect और Perfect Continuous चलिये जानते हैं Present Tense के बारे में Hindi To English


Present Tense In Hindi

Present Tense in Hindi


समान्यतः काल व समय के अनुसार Present Tense को चार भागों में विभक्त किया गया है जैसे-

1. Present Indefinite Tense या कहें तो Simple present Tense जैसे-

  • तुम क्या करते हो
  • What Do You Do
  • मैं तुमसे तेज दौड़ता हूँ
  • I Run Faster Then You

2. Present continuous Tense

  • मैं पत्र लिख रहा हूँ
  • I Am Writing A Latter
  • राहुल खाना खा रहा है
  • Rahul is having food

3. Present Perfect Tense

  • मैंने अपना काम कर लिया है
  • I Have Done My Work
  • रमेंश स्कूल जा चुका है
  • Ramesh Has Gone To School

4. Present Perfect Continuous Tense

  • वह एक घंटे से मेरा इंतजार कर रहा है
  • He Has Been waiting for Me For An Hour
  • रमेश दो घंटे से सो रहा है
  • Ramesh Has Been Sleeping For Two Hours

1. Present Indefinite Tense

Present Indefinite Tense को Simple Present Tense के नाम से भी जाना जाता है,
पहचान- जिस Sentence के अंत में ता है, ती है, ते है, Present Indefinite Tense कहलाता है जैसे-
मैं जाता हूँ, रमेश नहीं नहाता है, क्या तुम पढ़ते हो

English Grammar में Sentence को Sentence के भाव के अनुसार चार भागों में वर्गीकृत किया गया है जैसे-

1. Affirmative Sentences-
2. Negative Sentences-
3. Interrogative Sentences-
4. Interrogative Sentences: Negative

Present Indefinite Affirmative Sentence 

वे Sentences होते है जिस Sentence के अंत में ता हैती है, ते है व सकारात्मक रूप से वर्तमान में किसे कार्य को दर्शाया जाता है है जैसे-
  • वह मुझसे बात करती है ।
  • She talks to me. 
  • रमेश स्कूल जाता है । 
  • Ramesh goes to school.
  • अमन रोज दौड़ता है । 
  • Aman runs everyday.
  • मैं अँग्रेजी सीखना चाहता हूँ। 
  • I want to learn english.

Rule-Subject + V1 + {3rd person Singular के साथ s/es) + Object.

Present Indefinite Negative Sentence 

वे Sentences होते है जिस Sentence के अंत में ता हैती है, ते है व नकारात्मक रूप से वर्तमान में किसे कार्य को दर्शाया जाता है है जैसे-
  • मैं स्कूल नहीं जाता हूँ
  • i don't go to school
  • अनीता खाना नहीं बनती है
  • Anita does not cook
  • वे किताब नहीं पढ़ते है
  • they don't read books
  • अमित गाना नहीं गाता है
  • Amit does not sing song

Rule- Subject + does/do + not + V1 + Object.

Present Indefinite Interrogative Sentence 

वे Sentences होते है जिस Sentence के अंत में ता हैती है, ते है व प्रश्न रूप से वर्तमान में किसे कार्य को दर्शाया जाता है है जैसे-
  • क्या वह नाचता है
  • does he dance
  • तुम वहाँ क्यों जाते हो
  • why do you go there
  • क्या वह पढ़ने जाता है
  • does he go to study
  • क्या तुम फुटबोल खेलते हो
  • do you play football

Rule - <WH> + does/do + Subject + V1 + Object?


Present Indefinite Interrogative Negative Sentence 

वे Sentences होते है जिस Sentence के अंत में ता हैती है, ते है व नाकारात्मक प्रश्न के रूप से वर्तमान में किसे कार्य को दर्शाया जाता है है जैसे-
  • क्या तुम कॉलेज नहीं जाते हो
  • don't you go to college
  • तुम सेब क्यों नहीं खाते हो
  • why don't you eat apples
  • आप रमेश को क्यों नहीं डांटते हो
  • why don't you scold Ramesh
  • क्या अमन कपड़े नहीं बेचता है
  • Does Aman not sell clothes?

Rule-<WH> + does/do + Subject + not + V1 + Object?

2. Present Continuous Tense

जिस Sentence के अंत में रहा हैरही है, रहे है, Present Continuous Tense कहलाता है जैसे-
  • वह पढ़ने जा रही है
  • she is going to study
  • अनीता पढ़ नहीं रही है
  • Anita is not reading
  • क्या तुम रो रहे हो
  • are you crying
  • रमेश क्यों नहीं खेल रहा है
  • why is ramesh not playing

Present Continuous Affirmative Sentence 

वे Sentences होते है जिस Sentence के अंत में रहा हैरही है, रहे है व सकारात्मक रूप से वर्तमान में किसे कार्य को दर्शाया जाता है जैसे-
  • वह गाना सुन रहा है
  • he is listening to the song
  • मैं स्कूल जा रहा हूँ
  • i am going to school
  • माँ बाजार जा रहीं है
  • mom is going to the market
  • हम खेलने जा रहे है
  • we are going to play

Rule- Subject + is/am/are + V1 + ing + Object.

Present Continuous Negative Sentence 

वे Sentences होते है जिस Sentence के अंत में रहा हैरही है, रहे है,  व नकारात्मक रूप से वर्तमान में किसे कार्य को दर्शाया जाता है जैसे-
  • वह गाना नहीं सुन रहा है
  • he is not listening to the song
  • मैं स्कूल नहीं जा रहा हूँ
  • i am not going to school
  • माँ बाजार नहीं जा रहीं है
  • mother is not going to market
  • हम खेलने नहीं जा रहे है
  • we are not going to play

Rule- Subject + is/am/are + not + V1 + ing + Object.

Present Continuous Interrogative Sentence 

वे Sentences होते है जिस Sentence के अंत में रहा हैरही है, रहे है व प्रश्न रूप से वर्तमान में किसे कार्य को दर्शाया जाता है है जैसे-
  • क्या वह गाना सुन रहा है
  • is he listening to the song
  • क्या तुम स्कूल जा रहे हो
  • are you going to school
  • क्या माँ बाजार जा रहीं है
  • is mom going to the market
  • क्या हम खेलने जा रहे है
  • are we going to play

Rule- <WH> + is/am/are + Subject + V1 + ing + Object?

Present Continuous Interrogative Negative Sentence 

वे Sentences होते है जिस Sentence के अंत में रहा हैरही है, रहे है व नाकारात्मक प्रश्न के रूप से वर्तमान में किसे कार्य को दर्शाया जाता है है जैसे-
  • क्या वह गाना नहीं सुन रहा है
  • is he not listening to the song
  • क्या तुम स्कूल नहीं जा रहे हो
  • are you not going to school
  • माँ बाजार क्यों नहीं जा रही hai
  • why is mom not going to the market
  • क्यों तुम खेलने नहीं जा रहे है
  • why are you not going to play

Rule- <WH> + is/am/are + Subject + not + V1 + ing + Object?


3. Present Perfect Tense

पहचान- जिस Sentence के अंत में चुका है, चुकी है, चुके है, लिया है इत्यादि, व किसी कार्य के वर्तमान में समाप्त होने को दर्शाता है Present Perfect Tense कहलाता है जैसे-
  • तुम अखबार पढ़ चुके हो, 
  • you have read the newspaper
  • मैंने गाना नहीं सुना है, 
  • I haven't heard the song
  • अमन ने खाना खा लिया है ।
  • Aman has eaten.

Present Perfect Affirmative Sentence 

वे Sentences होते है जिस Sentence के अंत में चुका है, चुकी है, चुके है, लिया है इत्यादि, व किसी कार्य को सकारात्मक रूप से वर्तमान में समाप्त होने को दर्शाता है जैसे-
  • सीता ने बर्तन धो लिए है
  • Sita has washed the dishes
  • मैंने खाना खा लिया है
  • i have eaten
  • राम स्कूल चला गया है
  • Ram has gone to school
  • अमन  खेलने गया है
  • Aman has gone to play

Rule- Subject + has/have + V3 + Object.

Present Perfect Negative Sentence 

वे Sentences होते है जिस Sentence के अंत में चुका है, चुकी है, चुके है, लिया है इत्यादि, व किसी कार्य को नकारात्मक रूप से वर्तमान में समाप्त होने को दर्शाता है जैसे-
  • सीता ने बर्तन नहीं धोए है
  • Sita has not washed the dishes
  • मैंने खाना नहीं खाया है
  • i haven't eaten
  • राम स्कूल नहीं गया है
  • Ram has not gone to school
  • अमन  खेलने नहीं गया है
  • Aman has not gone to play

Rule- Subject + has/have + not + V3 + Object.

Present Perfect Interrogative Sentence 

वे Sentences होते है जिस Sentence के अंत में चुका है, चुकी है, चुके है, लिया है इत्यादि, व किसी कार्य को सकारात्मक प्रश्नात्मक रूप से वर्तमान में समाप्त होने को दर्शाता है जैसे-
  • क्या सीता ने बर्तन धो लिए है
  • Has Sita washed the dishes?
  • क्या तुमने खाना खा लिया है
  • have you eaten
  • राम स्कूल क्यों गया है
  • Why has Ram gone to school?
  • अमन खेलने क्यों गया है
  • Why has Aman gone to play?

Rule- <WH> + has/have + Subject + V3 + Object?

Present Perfect Interrogative Negative Sentence 

वे Sentences होते है जिस Sentence के अंत में चुका है, चुकी है, चुके है, लिया है इत्यादि, व किसी कार्य को नकारात्मक प्रश्नात्मक रूप से वर्तमान में समाप्त होने को दर्शाता है जैसे-
  • क्यों सीता ने बर्तन नहीं धोए है
  • Why has Sita not washed the dishes?
  • क्या तुमने खाना नहीं खाया है
  • haven't you eaten
  • राम विद्यालय क्यों नहीं गया है
  • why ram has not gone to school
  • अमन  खेलने नहीं गया है
  • Aman has not gone to play

Rule- <WH> + has/have + Subject + not + V3 + Object?
 

4. Present Perfect Continuous Tense

 जिस Sentence के अंत में रहा हैरही है, रहे है, व किसी कार्य को किसी निश्चित समय से किया जा रहा है  Present Perfect Continuous Tense कहलाता है जैसे-

  • राम एक घंटे से चल रहा है
  • Ram has been walking for an hour
  • रमेश अमेरिका में पाँच वर्ष से रह रहा है
  • Ramesh has been living in America for five years
  • अनीता दो घंटे से रो रही है
  • Anita has been crying for two hours
  • रमेश दो सप्ताह से व्यायाम कर रहा है
  • Ramesh has been exercising since two weeks

Present Perfect Continuous Affirmative Sentence 

 जिस Sentence के अंत में रहा हैरही है, रहे है, व किसी कार्य को किसी निश्चित समय से किया जा रहा है व सकारात्मक रूप से किसी कार्य के होने या करने को दर्शाता है  Present Perfect Continuous Tense कहलाता है जैसे-

  • रमेश दो वर्ष से दिल्ली मेँ रह रहा है
  • Ramesh has been living in Delhi for two years.
  • मैं दो घंटे से पढ़ रहा हूँ
  • I have been studying for two hours
  • अनीता दो घंटे से सो रही है
  • Anita has been sleeping for two hours
  • तुम पाँच बजे से चल रहा हूँ
  • you've been walking since five o'clock

Rule- Subject + has/have + been + V1 + ing + Obj + Since/For + {TIME}.

Present Perfect Continuous Negative Sentence 

 जिस Sentence के अंत में रहा हैरही है, रहे है, व किसी कार्य को किसी निश्चित समय से किया जा रहा है व नकारात्मक रूप से किसी कार्य के होने या करने को दर्शाता है  Present Perfect Continuous Tense कहलाता है जैसे-

  • रमेश दो वर्ष से दिल्ली मेँ नहीं रह रहा है
  • Ramesh has not been living in Delhi for two years.
  • मैं दो घंटे से पढ़ नहीं रहा हूँ
  • I haven't been studying for two hours
  • अनीता दो घंटे से सो नहीं रही है
  • Anita has not been sleeping for two hours
  • तुम पाँच बजे से चल नहीं रहे हूँ
  • you haven't been walking since five o'clock


Rule- Subject + has/have + not + been + V1 + ing + Obj + Since/For + {TIME}.

Present Perfect Continuous Interrogative Sentence 

 जिस Sentence के अंत में रहा हैरही है, रहे है, व किसी कार्य को किसी निश्चित समय से किया जा रहा है व प्रश्नात्मक रूप से किसी कार्य के होने या करने को दर्शाता है  Present Perfect Continuous Tense कहलाता है जैसे-

  • रमेश दो वर्ष से दिल्ली में क्यों रह रहा है
  • Why is Ramesh living in Delhi for two years?
  • क्या तुम दो घंटे से पढ़ रहे हूँ
  • have you been studying for two hours
  • क्या अनीता दो घंटे से सो रही है
  • Has Anita been sleeping for two hours?
  • तुम क्यों पाँच बजे से चल रहे हो
  • why have you been leaving since five o'clock
  • Rule- <WH> + has/have + Subject + been + V1 + ing + Obj + Since/For + {TIME}?

Present Perfect Continuous Interrogative Negative Sentence 

 जिस Sentence के अंत में रहा हैरही है, रहे है, व किसी कार्य को किसी निश्चित समय से किया जा रहा है व प्रश्नात्मक नकारात्मक रूप से किसी कार्य के होने या करने को दर्शाता है  Present Perfect Continuous Tense कहलाता है जैसे-

  • क्या रमेश दो वर्ष से दिल्ली मेँ नहीं रह रहा है
  • Has Ramesh not been living in Delhi for two years?
  • क्या तुम दो घंटे से पढ़ नहीं रहे हूँ
  • have you not been studying for two hours
  • क्या अनीता दो घंटे से सो नहीं रही है
  • Has Anita not been sleeping for two hours?
  • क्या तुम पाँच बजे से चल नहीं रहे हूँ
  • haven't you been walking since five o'clock
Rule- <WH> + has/have + Subject + not + been + V1 + ing + Obj + Since/For + {TIME}?

Post a Comment

0 Comments